उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उम्भा गांव की बरसी: कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि - सोनभद्र उम्भा गांव

बीते वर्ष 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा गांव में आदिवासियों के बीच खूनी विवाद हो गया था. शुक्रवार को बाराबंकी में कांग्रेसियों ने घटना में मारे गए लोगों के लिए कैंडल मार्च निकालकर दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च.
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च.

By

Published : Jul 18, 2020, 7:49 AM IST

बाराबंकी: जिले में कांग्रेसियों ने पिछले वर्ष उम्भा गांव में हुए आदिवासियों के खून-खराबे की बरसी के मौके पर कैंडल मार्च निकाला. साथ ही इस घटना में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेसियों ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च.

क्या थी उम्भा गांव की घटना
एक साल पहले 17 जुलाई 2019 को सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में जमीनी विवाद में जमकर असलहे और लाठी-डंडे चले थे. इस मारपीट में गोंड आदिवासी समुदाय की चार महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 28 लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद पीड़ितों से मिलने जा रही कांग्रेस की प्रियंका गांधी को रोक दिया गया था. उसके बाद प्रियंका ने प्रदर्शन किया था.

शुक्रवार को घटना की बरसी पर उम्भा गांव जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष अजय कुमार लल्लू को भी रोक दिया गया. बरसी के मौके पर बाराबंकी के कांग्रेसियों ने शुक्रवार रात ही कैंडल मार्च निकाल कर घटना में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.


कांग्रेस नेता तनुज पूनिया और जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में कांग्रेसियों ने शहर के छाया चौराहे पर पहुंचकर कैंडल मार्च किया. इस दौरान कांग्रेस नेता तनुज पूनिया ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार पीड़ितों से मिलने जाने से रोक रही है. वहीं दूसरी ओर विकास दुबे जैसे अपराधी आसानी से दूसरे प्रान्त पहुंच जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details