बाराबंकी: जिले में दलित युवती की हत्या को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएम पूनिया ने योगी सरकार पर हमला बोला. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों का चेहरा देखकर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं बची है. अपराधियों में कानून का भय खत्म हो गया है. युवती की हत्या मामले की उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.
पीएल पूनिया ने कहा, योगी सरकार में चेहरा देखकर की जाती है कार्रवाई - कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया
बाराबंकी जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिले में हुई दलित युवती की हत्या को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों का चेहरा देखकर कार्रवाई की जाती है.
जानकारी देते कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया.
कांग्रेस नेता ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दोषियों का साथ देने वाले भी दोषी होते हैं.
Last Updated : Feb 16, 2021, 9:41 PM IST