बाराबंकी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के बारे में लिखकर शिकायत की है.
बुधवार को अमेठी में राहुल गांधी ने नामांकन के बाद मीडिया से बात की थी. जिसमें किसी अनजान शख्स ने उनके सर और चेहरे पर नीले कलर के लेजर पॉइंटर से टारगेट किया था. उसी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश और रंदीप सिंह सूरजेवाला के हस्ताक्षर युक्त पत्र के जरिये केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मांग की गई है कि राहुल गांधी की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए.