बाराबंकी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से बाराबंकी के कांग्रेसी नाराज है. कर्यकर्ताओं ने उन्हें जल्द रिहा किये जाने की मांग की है. जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचक्रर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया.
बाराबंकी: अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसी, रिहाई की मांग - अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से सियासत गरमा गई है. इस संबंध में बुधवार को कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही लल्लू की रिहाई की मांग की.
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिये प्रियंका गांधी ने एक हजार बसें चलाने की मांग की थी. इसी मुद्दे पर सूबे में सियासत गरमा गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले प्रियंका की मांग नहीं मानी. दो दिन बाद सीएम योगी ने प्रियंका की मांगें मानकर तमाम शर्तें लगा दीं. इसी से नाराज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने मंगलवार को फतेहपुर सीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
हंगामे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जनपद में कांग्रेसी नेताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अजय कुमार लल्लू को जल्द रिहा करने की मांग की.