उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के दलालों के पेट में जा रहा गोशालाओं का पैसा: प्रमोद तिवारी - जैदपुर विधानसभा

यूपी के बाराबंकी में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, गोशालाओं का पैसा गायों के पेट में नहीं बल्कि भाजपा के दलालों के पेट में जा रहा है.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : Oct 17, 2019, 11:51 PM IST

बाराबंकी:जैदपुर विधानसभा होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, गोशालाओं का पैसा गायों के पेट में नहीं बल्कि भाजपा के दलालों के पेट में जा रहा है. आवारा पशु किसानों की मेहनत को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसान घर की बजाय खेतों में सोने को मजबूर हैं.

जैदपुर में जनसभा को संबोधित करते प्रमोद तिवारी.

गौशालाओं में पैसों की कमी नहीं है
बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी अपनी पार्टी के प्रत्याशी तनुज पूनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने वर्तमान कि योगी सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाए. आवारा पशुओं को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आवारा पशुओं से किसान बुरी तरह परेशान हैं. साल भर मेहनत करने के बाद उनकी फसल छुट्टा जानवर चर जा रहे हैं. किसानों को रात-रात जागकर अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों पर रखवाली करनी पड़ रही है. गोशालाओं की व्यवस्था बदहाल है.

इसे भी पढ़ें-दुनिया में गाय दूध देती है, लेकिन भारत में वोट देती है : भूपेश बघेल

बीते दिनों महराजगंज के गोशाला में पाई गई अव्यवस्था पर सीएम द्वारा डीएम के निलंबन पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि डीएम को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा गोशालाओं में पैसों की कमी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details