उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का फेसबुक एकाउंट हैक, लोगों से मांगे जा रहे रुपए - बाराबंकी की ताजी खबर

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का फेसबुक एकाउंट साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है. उनके एकाउंट से लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं. पीएल पुनिया ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 6:21 AM IST

बाराबंकीः साइबर क्रिमिनल्स ने पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया का फेसबुक एकाउंट हैक कर उसी नाम से एक फेक एकाउंट बना लिया है. अब इस फेसबुक अकाउंट से साइबर ठग लोगों से रुपये मांग रहा है. पीएल पूनिया ने बाराबंकी नगर कोतवाली में साइबर ठगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. पीएल पूनिया की तहरीर पर नगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध 420 आईपीसी और 66 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

बताते चलें कि बाराबंकी नगर कोतवाली के लखनऊ रोड ओबरी गांधी आश्रम के करीब रहने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद और दिग्गज कांग्रेसी नेता पीएल पूनिया ने बुधवार को नगर कोतवाली में तहरीर दी. इसमें उन्होंने बताया कि फेसबुक पर उनके नाम से एक फेक एकाउंट बनाया गया है, जो पीएल पुनिया नाम से है. तहरीर में उन्होंने फेसबुक प्रोफाइल लिंक भी डाला है.

पुनिया के मुताबिक इस फेसबुक एकाउंट से क्षेत्र के लोगों को मैसेज करके रुपये की मांग की जा रही है. इसकी जानकारी लोगों द्वारा दी जा रही है. पीएल पूनिया द्वारा दी गई तहरीर पर नगर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है. नगर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.


बता दें कि साइबर क्राइम का जिले में यह कोई पहला मामला नही है. आए दिन इस तरह की खबरें सुनने में आ जाती हैं.बेखौफ साइबर ठग हाई प्रोफाइल लोगों को भी नही छोड़ रहे हैं. पिछले वर्ष बाराबंकी जिलाधिकारी रहे आदर्श सिंह के व्हाट्सएप एकाउंट को भी साइबर ठगों ने हैक कर लिया था और जिलाधिकारी बनकर उनके मातहतों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की थी.कुछ कर्मचारी इस फेक मैसेज को सच मान बैठे और उन्होंने कुछ रुपये भी बताए गए एकाउंट पर भेज दिए थे.बाद में इस ठगी का खुलासा हुआ था.सतर्कता के लिए चलाए जा रहे अभियान के बावजूद भी शातिर साइबर ठग लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details