बाराबंकी:मतदान खत्म हो चुका है और प्रत्येक न्यूज एजेंसियां एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का दावा कर रहीं हैं. इन एग्जिट पोल के परिणामों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
एग्जिट पोल पर बोले पीएल पुनिया, कहा- बीजेपी के दबाव में न्यूज एजेंसियों ने दिखाए परिणाम - बाराबंकी समाचार
देश में अब मतदान का सिलसिला खत्म होने के बाद अब पूरे देश को 23 मई का इंतजार है. गुरूवार को पता चलेगा कि किसके सिर पर सजेगा प्रधानमंत्री का ताज. हालांकि न्यूज एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए सत्ता में फिर से आती दिख रही है.
![एग्जिट पोल पर बोले पीएल पुनिया, कहा- बीजेपी के दबाव में न्यूज एजेंसियों ने दिखाए परिणाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3330669-628-3330669-1558323123525.jpg)
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने भाजपा पर कसा तंज.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने भाजपा पर कसा तंज.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने भाजपा पर कसा तंज
- एग्जिट पोल के आधार पर भाजपा की बनेगी सरकार.
- मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली अधिक सीटें.
- बीजेपी ने न्यूज एजेंसियां पर बनाया दबाव.
- एग्जिट पोल के परिणाम गलत.
एग्जिट पोल के परिणाम सही नहीं हैं. सही परिणाम 23 मई को पता चलेंगे. भाजपा ने अपने पक्ष में एग्जिट पोल दिखाने के लिए एजेंसियों पर दबाव बनाया है. छत्तीसगढ़ का मैं प्रभारी हूं. वहां 11 सीटें हैं और 7 से 11 सीटें बीजेपी के पक्ष में दिखाई जा रहीं है, जबकि हर हाल में वहां से कांग्रेस को 8 सीटें मिलनी है.
-पीएल पुनिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस