बाराबंकी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत द्वेष और राजनीतिक षड्यंत्र के आधार पर पी चिदंबरम को फंसाया गया है. न तो मुकदमे में उनका नाम है, न चार्ज शीट में, केवल एक बयान के आधार पर उन्हें फंसाया गया. वह सरकार की नाकामियों को गिनाते थे और मुखर होकर बोलते थे. यही वजह है कि उनको जानबूझकर फंसाया गया है.
पत्रकारों से बात करते पीएल पुनिया. व्यक्तिगत द्वेष के चलते भाजपा ने कराया गिरफ्तार
वह जीडीपी ग्रोथ को लेकर बोलते थे, बेरोजगारी को लेकर बोलते थे और अर्थव्यवस्था में आ रही समस्या को लेकर बोलते थे. उन्होंने सीबीआई और ईडी की हर जांच में सहयोग किया और आगे भी करने को कहा था, लेकिन व्यक्तिगत राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें-चिदंबरम की गिरफ्तारी से कांग्रेस में आक्रोश, देश भर में प्रदर्शन की चेतावनी
सरकार के आलोचकों को बर्दाश्त नहीं करती भाजपा
पीएल पुनिया ने आगे कहा कि जो लोग सरकार की नाकामयाबीयों को गिनाते हैं, भाजपा उन्हें बर्दाश्त नहीं करती. यही वजह है कि पी चिदंबरम जो कि नोटबंदी, जीएसटी और आर्थिक मंदी पर खुलकर अपने विचार रख रहे थे और सरकार की नाकामयाबीयों को गिना रहे थे, उन्हें जानबूझकर जानबूझकर पॉलीटिकल टारगेटिंग करके जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, कहा- तथाकथित अप्रूवल के आधार पर हुई पी. चिदंबरम पर कार्रवाई
45 साल के सबसे खराब स्थिति में है देश
इस वक्त जीडीपी ग्रोथ, मैन्यूफैक्चररिंग सेक्टर, एग्रीकल्चर सेक्टर, सर्विस सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट है और बेरोजगारी तो पिछले 45 साल के सबसे खराब स्थिति में है. पी चिदंबरम इन सभी को उजागर कर रहे थे. यही वजह है कि भाजपा ने उनको गिरफ्तार करा दिया, क्योंकि यह सरकार समस्याओं को उजागर करने वालों को बर्दाश्त नहीं करती है.