उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NRC के नाम पर फैलाया जा रहा भय और आतंक बंद हो: पीएल पुनिया - एनआरसी

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने बाराबंकी में मीडिया से बातचीत करते हुए एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एनआरसी को लेकर पूरे देश में डर फैलाया जा रहा है. लोगों मे भय व्याप्त है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया.

By

Published : Sep 1, 2019, 8:14 PM IST

बाराबंकी:एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के नाम पर पूरे देश मे जो डर, भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है, वो बंद होना चाहिए. ये कहना है कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया का. पुनिया रविवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का कहना है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर पूरे देश में डर फैलाया जा रहा है. इसे लेकर लोगों में भय बना हुआ है.

गौरतलब हो कि बंगलादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए असम में लागू एनआरसी को अपडेट करने की मंजूरी दी गई थी. अंतिम सूची जारी हुई तो उसमें 19 लाख 6 हजार लोग दस्तावेज नहीं दे पाने से बाहर हो गए. हालांकि जिनका नाम सूची में नहीं है, वे फॉरेन ट्रिब्यूनल की मदद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां, कहा- हमारी पार्टी अभी छोटी पार्टी है

जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उनको घुसपैठिया माना जा रहा है. इस सूची से मैं संतुष्ट नहीं हूं. एनआरसी के नाम पर जो भय का माहौल बनाया जा रहा है, उसे खत्म किया जाना चाहिए.
-पीएल पुनिया, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details