बाराबंकी:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपने बेटे तनुज पुनिया को एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में जैदपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी बातों की केवल मार्केटिंग करते हैं. वास्तविकता के धरातल पर पांच साल में मोदी और उनकी सरकार ने कोई काम नहीं किया है. राष्ट्रवाद और 370 के नाम पर जनता को गुमराह किया है. नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से जनता को नुकसान पहुंचाया है.
- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने अपने बेटे तनुज पुनिया को एक बार फिर से विधानसभा के उपचुनाव में जैदपुर की सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है.
- तनुज पुनिया वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत से पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में जैदपुर की ही सीट से शिकस्त खाई थी.
- इस बार के लोकसभा के आम चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
- सांसद होने के बाद जैदपुर विधानसभा की यह सीट फिर से खाली हो गई है और मैदान में एक बार पुनः तनुज पुनिया उतर चुके हैं.
- पीएल पुनिया जो राजनीति में सफल पारी खेल रहे हैं, अपने बेटे के लिए चुनावी मैदान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
- बेटे के लिए चुनावी जमीन बनाते हुए वह केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: कांग्रेस ने बढ़ी हुई बिजली दरों का किया विरोध, निकाला लालटेन मार्च