उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस मामले में चार्जशीट, उत्साहित कांग्रेस निकालेगी संकल्प स्वाभिमान यात्रा

हाथरस मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया. वहीं इससे उत्साहित कांग्रेस के मध्य जोन के कार्यकर्ता संकल्प स्वाभिमान यात्रा निकालेंगे.

संकल्प स्वाभिमान यात्रा
संकल्प स्वाभिमान यात्रा

By

Published : Dec 24, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 10:24 AM IST

बाराबंकी: हाथरस कांड में सीबीआई की ओर से आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट को कांग्रेस पार्टी ने कानून और संविधान की जीत बताया है. इससे उत्साहित कांग्रेस पार्टी मध्य जोन के जनपदों में संकल्प स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है. पार्टी कार्यकर्ता वाल्मीकि बस्ती से यात्रा निकाल कर लोगों को संदेश देंगे कि कोई कुछ भी कर ले, सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता.

कांग्रेस की संकल्प स्वाभिमान यात्रा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पूनिया ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मेहनत रंग लाई. माननीय उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से सीबीआई जांच के आदेश हुए और उसकी चार्जशीट में योगी सरकार का कथन झूठा साबित हुआ.

शुक्रवार को दाखिल हुई मामले की चार्जशीट

बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने कोर्ट में हाथरस दुष्कर्म मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. कांग्रेस पार्टी ने इसे बड़ी जीत बताया है. साथ ही इससे उत्साहित पार्टी मध्य जोन के जिलों में संकल्प स्वाभिमान यात्रा निकालेगी. बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ता शहर की वाल्मीकि बस्ती से संकल्प स्वाभिमान यात्रा निकलेंगे. यह यात्रा जन-जन को सच्चाई का संदेश देगी. महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन होगा.

Last Updated : Dec 24, 2020, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details