बाराबंकी: दिल्ली में संत रविदास मंदिर के तोड़े जाने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब इस मामले में कांग्रेस ने मंदिर और हिंदू राग अलापते हुए भाजपा को घेराव किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत में इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि वह रविदास और उनके अनुयायियों को हिंदू मानती है या नहीं. इसके साथ ही पुनिया ने उसी जगह पर दोबारा मंदिर बनाने की भी मांग की है.
दिल्ली के तुगलकाबाद में डीडीए ने अपने मास्टर प्लान के तहत 10 अगस्त को संत रविदास मंदिर तोड़ दिया था. 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया था. संत रविदास के अनुयायियों का मानना है कि इसी जगह पर संत रविदास जी अपने भ्रमण के दौरान रुके थे. इसी वजह के चलते यहां मंदिर बनाया गया था. मंदिर तोड़े जाने के लिए भीम आर्मी और बसपा समेत तमाम राजनीतिक दल लगातार केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इस मामले में 22 अगस्त को प्रदर्शन करने के दौरान भीम आर्मी के चंद्रशेखर सहित 91 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया था.