उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: शव दफनाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, पुलिस ने कराया समझौता - conflict between two parties over bury the dead body

बाराबंकी के तहसील फतेहपुर क्षेत्र में एक विवादित भूमि पर शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने दोनों पक्षों में समझौता कराकर शव को दूसरी जगह दफन करवाया.

बाराबंकी में शव दफनाने को लेकर विवाद.

By

Published : Sep 14, 2019, 10:18 AM IST

बाराबंकी:तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम इज्जत पुर निवासी अशरफ अली की पत्नी शाहिदा खातून का शुक्रवार की शाम निधन हो गया. परिवार के लोग गांव के एक भाग में शव दफनाने के लिए पहुंचे तो ग्राम मझगवा निवासी शिवराज ने शव को उस भूमि पर दफनाने से मना कर दिया.

पुलिस के समझाने के बाद शव को दूसरी जगह दफनाया गया.

शिवराज का कहना था कि भूमि का दीवानी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है. भूमि विवादित होने के कारण इस पर शव दफनाना मना है. इस बीच दोनों समुदाय के लोग मौके पर जमा हो गए और शव दफनाने को लेकर विवाद करने लगे.

ग्रामीणों को पुलिस ने समझाया
सूचना पर पुलिस बल के साथ राजस्व टीम मौके पर पहुंची और शव को अन्य स्थान पर दफनाने के लिए कहा. पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए बड़ी सूझबूझ के साथ विशेष समुदाय के लोगों को समझाया कि यह भूमि विवादित है. इसका दीवानी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा से लैस होंगे पुलिस वाहन

नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने कहा कि मुकदमे के निर्णय के बाद ही निश्चित होगा कि यह भूमि किस पक्ष को मिले. शव रखकर विवाद न करें और किसी कब्रिस्तान में दफन कराएं. विवाद करने पर मृतक आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. उनकी बातों को सुनकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया और शव को दूसरी जगह दफनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details