उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - stray animals in barabanki

यूपी के बाराबंकी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यूपी और केंन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन किसानों को आवारा जानवरों के आतंक से होने वाले नुकसान को लेकर किया.

etv bharat
कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थकों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 29, 2019, 4:50 AM IST

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भाकपा के कार्यकर्ताओं ने यूपी और केंन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों को आवारा जानवरों के आतंक से होने वाले नुकसान और अन्य मांगो को लेकर यूपी और केन्द्र सरकार को घेरने का प्रयास किया.

कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.
  • प्रदर्शन के दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आये दिन किसान अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उनकी किसी बात का ध्यान नहीं दिया जाता है.
  • सूबे की योगी सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान हैं.
  • प्रदर्शन के दौरान भाकपा कार्यकर्ता काफी अक्रोशित नजर आए.
  • अक्रोशित भाकपा समर्थकों का कहना है कि अगर उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वह जेल भरो आंदोलन करेंगे.

ईटीवी से बात करते हुए भाकपा जिला सचिव बृज मोहन वर्मा ने बताया कि आवारा जानवर किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं. साथ ही जानलेवा साबित हो रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार इन मामलों को लेकर कोई गम्भीरता नहीं दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि भाकपा समर्थकों की मांग है कि आवारा जानवरों के हमले से मरने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए. भाकपा समर्थकों की मांग है कि उन्नाव में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details