बाराबंकी:जिला मुख्यालय नवाबगंज के लखपेड़ाबाग इलाके में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. कवि सम्मेलन में अध्यापक और कवि प्रदीप महाजन होली के जोगीरा पर उड़ाया गठबंधन और कांग्रेस का मजाक. रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे तककविता पढ़ने वाले कवि प्रदीप महाजन ने राहुल गांधी के जनेऊ से लेकर उनके परिवार तक का मजाक उड़ाया. गठबंधन पर चुटकी ली और मोदी के समर्थन में पढी कविता. क्या इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाए कि इतनी रात गए इस प्रकार से कवि सम्मेलन हो रहा है ,और कोई भी सुरक्षाकर्मी ऐसे स्थान पर मौजूद भी नहीं है.
बाराबंकी: कवि सम्मेलन में खुलेआम उड़ रही है आचार संहिता की घज्जियां - barabanki news
बाराबंकी के लखपेड़ाबाग इलाके में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां कविता के माध्यम से खुलेआम आचार संहिता उल्लंघन किया गया और पूरे पंडाल में कहीं भी कोई पुलिसकर्मी कविसम्मेलन को रुकवाने नहीं आया.
कवि सम्मेलन मंच को जिस प्रकार से राजनीतिक कसीदे पढ़ते हुए पाया गया ,यह वास्तव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इस दौरान पूरे पंडाल में कहीं भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया, और ना ही इतनी रात गए किसी ने कवि सम्मेलन को बंद करने की जहमत उठाई. यह कवि सम्मेलन जिन्होंने आयोजित किया था वह राकेश पटेल भी भाजपा से जुड़े हुए है और इसीलिए पुलिसकर्मियों ने यह भी जरूरी नहीं समझा कि आचार संहिता का पालन कराना अत्यंत आवश्यक है. इस प्रकार की घटनाओं पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे ही कार्यक्रमों का इस्तमाल करके जनमत निर्माण किया जाता है.