बाराबंकी:जिले मेंबुधवार को शुरू हुए दस्तक अभियान के तहत जागरूकता वाहनों को सीएमओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ये वाहन जिले के सभी ब्लॉकों के गांव में घूम-घूम कर जापानी इंसेफेलाइटिस और कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे. वाहनों में एलईडी के साथ विशेष प्रचार सामग्री भी दी गई है.
इस अभियान के तहत आशाएं घर-घर जाकर दस्तक देंगी. कोरोना वायरस और संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी. साथ ही इनसे संबंधित पोस्टर चिपकाएंगी. पंद्रह दिनों यानी 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एएनएम को भी लगाया गया है.