बाराबंकी:जिले के नवाबगंज तहसील के हरख ब्लॉक में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा. इस दौरे में सीएम योगी केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं से लाभान्वित लोगों से बातचीत करके संवाद स्थापित करेंगे. इसके साथ ही किसी एक ग्रामसभा का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं. सीएम योगी की सभास्थल पर कार्य जोरों से चल रहा है. जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर सभास्थल का जायजा ले चुके हैं.
सीएम योगी का बाराबंकी दौरा कल, कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर - सीएम योगी का बाराबंकी दौरा कल
यूपी के बाराबंकी में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का नवाबगंज तहसील के हरख ब्लॉक में आगमन होगा. जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर सभा स्थल का जायजा ले चुके हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सीएम योगी (फाइल फोटो)
जानकारी देते संवाददाता.
जिले में सोमवारको सीएम योगी का आगमन
- जैदपुर विधानसभा से तत्कालीन विधायक उपेंद्र सिंह रावत बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुन लिए गए हैं.
- इसके बाद से जैदपुर विधानसभा की सीट खाली हो गई है.
- आने वाले दिनों में यहां किसी भी वक्त चुनावों की घोषणा हो सकती है.
- भाजपा अपनी इस सीट को बचाने के लिए और जीत का परचम दोबारा लहराने के लिए अभी से जुगत में लग गई है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
- इस दौरे में सीएम योगी केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं से लाभान्वित लोगों से बातचीत करके संवाद स्थापित करेंगे.
- इसके साथ ही किसी एक ग्रामसभा का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं.