बाराबंकी : जिले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 मई को टिकैतनगर में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनसभा करने पहुंचेंगे. इसके लिए गुरुवार को डीएम उदय भान त्रिपाठी और जिले के एसपी अजय साहनी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.
बाराबंकी में सीएम योगी की जनसभा की तैयारी पूरी - बाराबंकी न्यूज
बाराबंकी के टिकैतनगर में 4 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को जिले के डीएम और एसपी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.
सीएम योगी की जनसभा की तैयारी पूरी.
सीएम योगी की जनसभा की तैयारी पूरी
- इस मौके पर तमाम भाजपा के नेता भी मौजूद रहे.
- जिले में चुनावी मौसम को देखते हुए प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है. प्रदेश के मुखिया चार मई को आ रहे हैं, इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
- डीएम और कप्तान ने आज जनसभा स्थल पर भाजपा विधायक सतीश चंद शर्मा से भी बातचीत की.