उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज बाराबंकी पहुंचेंगे सीएम योगी, जिले को देंगे करोड़ों की सौगात - CM Yogi visit barabanki

बाराबंकी में 29 सितम्बर को सीएम योगी बाराबंकी के जीआईसी ग्राउंड पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 16 सितम्बर को सीएम योगी का बाराबंकी दौरा तय हुआ था, लेकिन भारी बारिश के चलते दौरा टाल दिया गया था.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Sep 28, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 9:27 AM IST

बाराबंकी :बीती 16 सितम्बर को भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद एक बार फिर सीएम योगी के बाराबंकी आगमन की तारीख तय हो गई है. बुधवार यानी 29 सितम्बर को सीएम योगी बाराबंकी के जीआईसी ग्राउंड पर एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सोमवार को प्रोग्राम की खबर लगते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया. आनन फानन में प्रशासन ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है.

संवाददाता ने दी सीएम योगी के दौरी की जानकारी
16 सितम्बर को सीएम योगी का बाराबंकी दौरा तय हुआ था. जैदपुर विधानसभा के हरख और नवाबगंज विधानसभा के जीआईसी ग्राउंड में जनसभाओं को सम्बोधित करने के साथ साथ करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना था, लेकिन रात से हुई भारी बारिश के चलते कार्यक्रम स्थलों पर पानी भर गया था. मौसम अनुकूल न होने से कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था.अब एक बार फिर कार्यक्रम तय हुआ है, लेकिन इस बार सिर्फ एक स्थान पर ही कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

शहर के जीआईसी ग्राउंड पर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा. मुख्यमंत्री योगी यहां कुर्सी, रामनगर और बाराबंकी विधानसभाओं की करीब तीन सौ परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कृषि विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण और बाल एवं महिला विकास विभाग समेत कई विभागों के लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी करेंगे. प्रोग्राम तय होते ही जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर जीआईसी ग्राउंड को दुरुस्त कराया जा रहा है. बारिश के चलते ग्राउंड पर पानी भरा था, लिहाजा पम्पिंग सेट लगाकर पानी बाहर निकाला गया है. भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पूरे ग्राउंड को दुरुस्त किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details