उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब हर गांव में लगेंगे सामुदायिक गोबर गैस प्लांट - सामुदायिक गोबर गैस प्लांट

यूपी के बाराबंकी में जल्द ही हर गांव में एक सामुदायिक गोबर गैस प्लांट लगाया जाएगा. इस प्लांट से निकलने वाली गैस एलपीजी सिलेंडरों में भर कर घरेलू उपयोग में लाई जाएगी. इसकी वजह से लोगों के घरेलू गैस पर होने वाले खर्च में कमी आयेगी.

सीएम योगी(फाइल फोटो)

By

Published : Sep 16, 2019, 10:45 PM IST

बाराबंकी: जिले के हरख में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 72 करोड़ योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही हर गांव में सामुदायिक गोबर गैस प्लांट लगाए जाएंगे. इस प्लांट से निकलने वाली गैस एलपीजी सिलेंडरों में भर कर घरेलू उपयोग में लाई जाएगी. इससे लोगों के घरेलू गैस पर होने वाले खर्च में कमी आयेगी.

मंच से संबोधित करते सीएम योगी.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का कानपुर दौरा, 500 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

हर गांव में लगेंगे सामुदायिक गोबर गैस प्लांट-

सीएम योगी ने कहा कि निराश्रित गोवंशों के लिए आश्रय स्थलों के निर्माण के साथ-साथ पशुपालकों को भी सुविधाएं दी जा रही हैं .यही नहीं अच्छी नस्लों के गोवंशों को पालने के लिए पशु पालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं. हर पशुपालक और हर किसान से कहा जायेगा कि जिसके घर में जो भी जानवर गाय, भैंस या बकरी है वो इस प्लांट में लाकर उन पशुओं का गोबर डालें.

इस प्लांट से निकलने वाली गैस का उपयोग घरेलू गैस सिलेंडरों में भरने में किया जाएगा .इससे जनमानस के गैस के खर्च में कमी आयेगी. साथ ही प्लांट से निकलने वाले गोबर का उपयोग किया जाएगा. इससे कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी, इसका उपयोग सामाजिक संस्थाएं भी कर सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details