बाराबंकी : जिले की दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के टिकैतनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि प्रियंका गांधी एक नारी होकर जिस प्रकार बच्चों को गाली सिखा रही हैं, यह भारत का संस्कार नहीं है. भारत का बच्चा-बच्चा संस्कारित है और राम बनने की ताकत रखता है. प्रियंका गांधी को राम पर विश्वास नहीं है. इसलिए वह बच्चों को गाली सिखा रही हैं.
सीएम योगी के निशाने पर रही कांग्रेस
- बाराबंकी जिले की दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के टिकैतनगर में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया.
- जनसभा के दौरान फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी मौजूद रहे.
- दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
- जनसभा में सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा.
- सीएम योगी ने कहा कि भाई-बहन प्रदेश में आकर झूठ के नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं.
- झूठ बोलकर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगते हैं.
- आखिरकार कांग्रेस सरकार के किस-किस पाप और झूठ के लिए दोनों भाई-बहन माफी मांगेंगे.