उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM YOGI बाराबंकी को देंगे करोड़ों की सौगात, जनसभाओं के जरिये फूंकेंगे चुनावी बिगुल - cm yogi adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बाराबंकी पहुंचेंगे. यहां वह करीब चार सौ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

सीएम देंगे करोड़ों की सौगात.
सीएम देंगे करोड़ों की सौगात.

By

Published : Sep 14, 2021, 8:41 PM IST

बाराबंकी: सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाली 16 सितम्बर को बाराबंकी जिले को करोड़ों की सौगात देंगे. 16 सितंबर यानी गुरुवार को सीएम का बाराबंकी दौरा प्रस्तावित है. जिसको लेकर उनका मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी किया जा चुका है.सीएम के दौरे को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी यहां करीब चार सौ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा जिले की जैदपुर और बाराबंकी सदर विधानसभाओं में वे जनसभाएं भी करेंगे. जैदपुर विधानसभा के हरख में और शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होने हैं. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

करीब चार सौ परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री 16 सितम्बर की सुबह 11बजकर 05 मिनट पर लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज से हेलीकॉप्टर से उड़कर 11बजकर 25 मिनट पर जैदपुर विधानसभा के जनपद इंटर कॉलेज हरख के पास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यहां पर सीएम योगी तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ ही 6 किसानों को पुरस्कृत भी करेंगे. इस दौरान वे लोगों को सम्बोधित भी करेंगे.

सीएम देंगे करोड़ों की सौगात.
दो विधानसभाओं में होगा कार्यक्रम
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से बाराबंकी स्टेडियम में बनाये गए हेलीपैड पर उतरेंगे. जहां से वे कार द्वारा जीआईसी ऑडिटोरियम ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां भी वे परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देंगे. उसके बाद वो जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इन जनसभाओं के जरिये मुख्यमंत्री चुनावी बिगुल फूंकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details