बाराबंकी: सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाली 16 सितम्बर को बाराबंकी जिले को करोड़ों की सौगात देंगे. 16 सितंबर यानी गुरुवार को सीएम का बाराबंकी दौरा प्रस्तावित है. जिसको लेकर उनका मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी किया जा चुका है.सीएम के दौरे को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी यहां करीब चार सौ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा जिले की जैदपुर और बाराबंकी सदर विधानसभाओं में वे जनसभाएं भी करेंगे. जैदपुर विधानसभा के हरख में और शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होने हैं. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
करीब चार सौ परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री 16 सितम्बर की सुबह 11बजकर 05 मिनट पर लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज से हेलीकॉप्टर से उड़कर 11बजकर 25 मिनट पर जैदपुर विधानसभा के जनपद इंटर कॉलेज हरख के पास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. यहां पर सीएम योगी तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ ही 6 किसानों को पुरस्कृत भी करेंगे. इस दौरान वे लोगों को सम्बोधित भी करेंगे.