उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब सुनी ये बात, सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर की कराई आपातकालीन लैंडिंग - cm yogi helicopter in barabanki

यूपी के बाराबंकी में सीएम ने रैली को संबोधित किया, जहां से सीएम बहराइच ने लिए रवाना हो गए. बाराबंकी में ही सीएम के हेलीकॉप्टर में ईंधन भरा जाना था, लेकिन पायलट की लापरवाही के चलते ईंधन नहीं भरा गया.

सीएम योगी का हेलीकाप्टर

By

Published : Oct 16, 2019, 9:10 PM IST

बाराबंकी: बुधवार को ईंधन की कमी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को वापस बहराइच से बाराबंकी लौटकर आना पड़ा. पायलट ने हेलीकॉप्टर में ईंधन का ध्यान नहीं दिया और उड़ान भर दी थी. दरअसल बाराबंकी के सफदरगंज में सभा के लिए बनाए गए हेलीपैड पर एक बार फिर से हेलीकॉप्टर को उतार कर उसमें ईंधन भरा गया.

ईंधन की कमी के चलते बाराबंकी दोबारा लौटा सीएम का हेलीकॉप्टर.
लखनऊ के व्यस्त कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद बुधावार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करने की योजना थी. मुख्यमंत्री का पहला संबोधन बाराबंकी के सफदरगंज में था, जो जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के क्षेत्र में आता है. इसके बाद बहराइच में उपचुनाव के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद, अंबेडकरनगर के जलालपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करना था.

पढ़ें: बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है: अजय कुमार सिंह 'लल्लू'

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करने के बाद बहराइच के लिए रवाना हो गया. वहां पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित भी किया. उसके बाद पायलट को लगा कि हेलीकॉप्टर में ईंधन की कमी है, जिसके बाद दोबारा बाराबंकी के सफदरगंज में बने हेलीपैड पर पुन: हेलीकॉप्टर को लैंड करवाया गया. ईंधन भरने के बाद अंबेडकरनगर के जलालपुर में रवाना हो गया. अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वाराणसी के लिए रवाना होना है. जहां वह गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details