बाराबंकीःउत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सोमवार को सीएम योगी ने बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक बयान पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ये सपा, बसपा और कांग्रेस के कचरे को साफ करने का चुनाव है. इस दौरान सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के 17 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने जा रही है.
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील करने बाराबंकी पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि पहले नगरों की पहचान कूड़े के ढेर से होती थी, लेकिन अब उनकी सरकार का प्रयास है कि हर नगर स्वच्छ रहे. नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित जनसभा में उपस्थित भीड़ को एक बार फिर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां याद दिलाई. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं किया है.