बाराबंकी:छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को मुंह देखी नहीं करनी चाहिए बल्कि निष्पक्ष होना चाहिए.
बाराबंकी: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप - बाराबंकी न्यूज
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को बाराबंकी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
भूपेश बघेल ने मोदी पर लगाया आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि
- सबसे बड़ा सवाल ये कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने के बाद भी निर्वाचन आयोग उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा.
- उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग मुंह देखी कर रहा है उसे निष्पक्ष होना चाहिए.
- पिछले दिनों पीएम मोदी ने लातूर में जनसभा के दौरान कहा कि एयर स्ट्राइक को लेकर वोट क्यों नहीं मांगना चाहिए.
- इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया वहां चुनाव संपन्न होने के बाद भी आज तक निर्वाचन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.