बाराबंकी :सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व लोगों को जागरूक करने को लेकर एक नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया था. मंगलवार यानी 30 नवंबर को यातामाह का समापन हो गया. इस मौके पर अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया- ट्रिपल ई (EEE) यानी एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इंजीनियरिंग (Education, Enforcement and Engineering) के फार्मूले को अपनाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.
अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा - हर वर्ष आपराधिक वारदातों में होने वाली मौतों से तीन गुना अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं. इनको रोकने के लिए रूल ऑफ लॉ (rule of law) वाला समाज बनाना होगा. और इसके लिए जरूरी है कि तमाम सरकारी एजेंसियों के साथ समाज के सभी लोग शामिल हों, क्योंकि ये संयुक्त जिम्मेदारी है.
अपने एटीट्यूड को बदलें लोग
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बीती पहली नवम्बर से चले आ रहे यातायात माह का मंगलवार को समापन हो गया. समापन मौके पर पहुंचे अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस हिसाब से गाड़ियां बढ़ रही हैं, लोगों का मूवमेंट बढ़ रहा है. उस हिसाब से हम अभी तक अपने आपको तैयार नहीं कर पाए हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हमें अपने एटीट्यूड को बदलने की जरूरत है. बिना सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किये, सड़क दुर्घटनाओं को कम नहीं किया जा सकता.