उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में संदिग्ध बुखार का कहर, एक बच्ची की मौत - children death in barbanki

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से करीब 24 बच्चे बीमार पड़ गए. इस बीमारी से एक बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टर भी इस बीमारी और लक्षण से हैरान हैं.

दो दर्जन बच्चों को एक साथ ही हुआ बुखार.

By

Published : Aug 8, 2019, 7:46 AM IST

बाराबंकी:तहसील हैदरगढ़ के त्रिवेदीगंज विकासखण्ड इलाके के गांव मदारपुर में संदिग्ध बुखार ने गांव के 24 से ज्यादा बच्चों को अपने आगोश में जकड़ लिया है.

दो दर्जन बच्चों को एक साथ ही हुआ बुखार.

बुखार की चपेट में आने से कई बच्चे बीमार

  • एक ही गांव के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे संदिग्ध बुखार की चपेट में एक साथ ही आ गए हैं.
  • यह बीमारी पहले बच्चों को बुखार से बीमार करती है.
  • फिर कुछ समय बाद बच्चों के हाथ ,पैर और सिर में असहनीय दर्द पैदा करती है.
  • गांव की एक बच्ची शालिनी ने इस बीमारी से पीड़ित होकर दम तोड़ दिया है.
  • ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे इस बीमारी से पीड़ित है.

लगभग 15 से ज्यादा बच्चे और उम्रदराज ग्रामीण बुखार से पीड़ित है . पीड़ितों को डाक्टरों की टीम अपने देखरेख में इलाज कर रही है .साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह वायरल बुखार है ,मलेरिया बुखार है या कुछ और तरह का बुखार है .

-डॉक्टर रमेश चन्द्रा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी

पढ़ें-बाराबंकी: जिला अस्पताल में 6 माह बाद भी नहीं शुरू हो सका 'जिरियाटिक वार्ड'

ABOUT THE AUTHOR

...view details