बाराबंकी: टपकती छत, खौफ के साये में पढ़ते बच्चे, ब्लैकबोर्ड पर निगाहें और हाथों में छाता. शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली ये तस्वीरें कहीं और की नहीं बल्कि बाराबंकी जिले के शंकरगढ़ प्राथमिक विद्यालय की है. सरकार के तमाम दावों की ये तस्वीरें कलई खोल रही हैं. बारिश की ये बूंदें सरकार के तमाम दावों पर पानी फेरने के लिए काफी हैं. हुक्मरान शिक्षा की बेहतरी को लेकर खूब कसीदे पढ़ते हैं, लेकिन उन कसीदों का क्या..जो जमीन पर आते ही पानी का बुलबुला बनकर गायब हो जाते हैं.
बाराबंकी के शंकरगढ़ के प्राइमरी स्कूल की हालत अलग ही कहानी बयां कर रही है. स्कूल की दीवारों और छतों में दरारें पड़ गई हैं. बारिश ने स्कूल का बुरा हाल कर दिया है. छत से पानी टपक रहा है, क्लासरूम में बच्चे सिर पर छाता तानकर पढ़ रहे हैं और शिक्षक सरकारी व्यवस्था की दुहाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वर्ल्ड टूरिज्म डे: झांसी में परवान नहीं चढ़ रही पर्यटन की योजनाएं