बाराबंकी: परिजनों की लापरवाही से बाराबंकी में एक बच्चे की जान पर बन आई. यहां एक मासूम द्वारा खेल-खेल में लोडेड रिवाल्वर से गोली चल गई. गोली मासूम के पेट में बाईं तरफ जा लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. गोली चलने की आवाज से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.
बाराबंकी: खेल-खेल में रिवाल्वर से चली गोली, मासूम घायल - बाराबंकी में गोली चलने से मासूम घायल
हैदरगढ़ कोतवाली में मासूम द्वारा लोडेड रिवाल्वर से खेलने के दौरान गोली चल गई. इससे मासूम गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में बच्चे को सीएचसी ले गए. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
![बाराबंकी: खेल-खेल में रिवाल्वर से चली गोली, मासूम घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3794253-thumbnail-3x2-i.bmp)
घायल बच्चे के साथ परिजन.
लोडेड रिवाल्वर से खेलने के दौरान मासूम को लगी गोली.
जाने पूरा मामला:
- मामला हैदरगढ़ कोतवाली के कस्बे का है.
- यहां ऋषि कुमार का 5 वर्षीय बेटा आकर्ष खेलते हुए घर की अलमारी के पास जा पहुंचा.
- अलमारी में पहले से रखी रिवाल्वर से वह खेलने लगा.
- इसी बीच लोडेड रिवाल्वर उसके हाथ से छूटकर नीचे जा गिरी और गोली चल गई.
- गोली आकर्ष के पेट में बाईं तरफ जा लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
- गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे.
- खून से लथपथ बच्चे को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.
- आनन फानन घायल बच्चे को सीएचसी ले गए.
- यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया .
- फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.