उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण मिलने से दहशत में ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यूपी के बाराबंकी में एक गांव में पिछले कुछ दिनें से वायरल बुखार फैला हुआ है. जिसके चलते ब्लड सैंपल की जांच में दो लोगों में चिकनगुनिया और एक में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग गांव पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है.

चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण मिलने से दहशत में ग्रामीण

By

Published : Aug 22, 2019, 8:11 AM IST

बाराबंकी: जिले की हैदरगढ़ कोतवाली के मर्दापुर गांव में पिछले दस दिनों से फैले वायरल बुखार से पीड़ित लोगों में चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. जिस से ग्रामीण दहशत में हैं. बुखार के चलते एक के बाद एक हुई दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. गांव में दवाइयों के छिड़काव के साथ ही साफ सफाई की जा रही है. एक छात्र में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उसके स्कूल और आस-पास के इलाकों में भी छिड़काव कराया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए है.

चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण मिलने से दहशत में ग्रामीण.


जानें क्या है पूरा मामला:-

  • पिछले दस दिनों से मर्दापुर गांव वायरल बुखार की चपेट में है
  • गांव के अधिकांश लोगों के बीमार होने की सूचना पर भी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने गम्भीरता नहीं दिखाई. जिसके चलते एक किशोरी की मौत हो गई थी लेकिन जब बीते रविवार को भी एक किशोर की मौत हो गई तब प्रशासन में हड़कम्प मचा.
  • आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दवाइयों का छिड़काव शुरू कराया.
  • यही नहीं मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू की आशंका पर तकरीबन 80 लोगों के ब्लड सैंपल की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा गया है.
  • जांच रिपोर्ट में दो लोगों में चिकनगुनिया और एक में डेंगू के लक्षण पाए गए.
  • गांव में बीमारी फैलने की वजह भीषण गन्दगी है.
  • ग्रामीणों के मुताबिक यहां तैनात सफाईकर्मियों की मनमानी के चलते साफ-सफाई नहीं होती.
  • जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस लापरवाही पर दो सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
  • फिलहाल स्वास्थ्य विभाग गांव पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फर्जी पुलिस की वर्दी और रेमंड नाम के फर्जी ब्रांड की दुकान पर छापेमारी

दवाइयों का छिड़काव कर बीमारों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा मच्छर इकट्ठा न हों इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. गांव के जिस छात्र में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं उसके स्कूल और आसपास के इलाकों में भी छिड़काव कर एहतियात बरती जा रही है.
-डॉ रमेश चन्द्रा, सीएमओ, बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details