बाराबंकी: जिले की हैदरगढ़ कोतवाली के मर्दापुर गांव में पिछले दस दिनों से फैले वायरल बुखार से पीड़ित लोगों में चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. जिस से ग्रामीण दहशत में हैं. बुखार के चलते एक के बाद एक हुई दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है. गांव में दवाइयों के छिड़काव के साथ ही साफ सफाई की जा रही है. एक छात्र में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उसके स्कूल और आस-पास के इलाकों में भी छिड़काव कराया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नजर बनाए हुए है.
जानें क्या है पूरा मामला:-
- पिछले दस दिनों से मर्दापुर गांव वायरल बुखार की चपेट में है
- गांव के अधिकांश लोगों के बीमार होने की सूचना पर भी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने गम्भीरता नहीं दिखाई. जिसके चलते एक किशोरी की मौत हो गई थी लेकिन जब बीते रविवार को भी एक किशोर की मौत हो गई तब प्रशासन में हड़कम्प मचा.
- आनन-फानन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दवाइयों का छिड़काव शुरू कराया.
- यही नहीं मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू की आशंका पर तकरीबन 80 लोगों के ब्लड सैंपल की स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजा गया है.
- जांच रिपोर्ट में दो लोगों में चिकनगुनिया और एक में डेंगू के लक्षण पाए गए.
- गांव में बीमारी फैलने की वजह भीषण गन्दगी है.
- ग्रामीणों के मुताबिक यहां तैनात सफाईकर्मियों की मनमानी के चलते साफ-सफाई नहीं होती.
- जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस लापरवाही पर दो सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
- फिलहाल स्वास्थ्य विभाग गांव पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है.