बाराबंकी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम को अचानक कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया के घर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का आतंकवादियों और नक्सलियों से गहरा संबंध है. पुलवामा हमले के दौरान प्रधानमंत्री फोटोशूट करवाते रहे. भाजपा में तड़ीपार और घूसखोर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की परंपरा है.
और क्या बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- आतंकवाद और नक्सलवाद से भाजपा का गहरा संबंध है.
- जीरम घाटी में हुए नक्सली हमले की जांच इसलिए भाजपा के लोगों ने नहीं होने दी क्योंकि नक्सलियों के साथ उनका संबंध है.
- नक्सलियों और आतंकवादियों से भाजपा का संबंध हो सकता है.
- कांग्रेस पार्टी का संबंध नहीं हो सकता क्योंकि हमने महात्मा गांधी, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को आतंकवादी हमले में खोया है.
- पुलवामा की घटना हुई लेकिन आज तक जांच नहीं हुई.
- यह वही भाजपा के लोग हैं, जो होटल ताज में आतंकी हमला होता है तो सूट बदलने के नाम पर तत्कालीन गृह मंत्री का इस्तीफा मांग लिए.
- लेकिन पुलवामा की घटना के बाद फोटोशूट कराने वाले प्रधानमंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा?
- तो इनके संबंध आतंकवादियों से हैं.