उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के संबंध आतंकवादियों से हो सकते हैं, कांग्रेस के नहीं : भूपेश बघेल

बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा कांग्रेस, सपा और बसपा को आतंकवादियों से इलू-इलू कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह को तड़ीपार और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति इसी प्रकार भाषा का प्रयोग करता है.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 29, 2019, 3:20 AM IST

बाराबंकी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम को अचानक कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया के घर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का आतंकवादियों और नक्सलियों से गहरा संबंध है. पुलवामा हमले के दौरान प्रधानमंत्री फोटोशूट करवाते रहे. भाजपा में तड़ीपार और घूसखोर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की परंपरा है.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

और क्या बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • आतंकवाद और नक्सलवाद से भाजपा का गहरा संबंध है.
  • जीरम घाटी में हुए नक्सली हमले की जांच इसलिए भाजपा के लोगों ने नहीं होने दी क्योंकि नक्सलियों के साथ उनका संबंध है.
  • नक्सलियों और आतंकवादियों से भाजपा का संबंध हो सकता है.
  • कांग्रेस पार्टी का संबंध नहीं हो सकता क्योंकि हमने महात्मा गांधी, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को आतंकवादी हमले में खोया है.
  • पुलवामा की घटना हुई लेकिन आज तक जांच नहीं हुई.
  • यह वही भाजपा के लोग हैं, जो होटल ताज में आतंकी हमला होता है तो सूट बदलने के नाम पर तत्कालीन गृह मंत्री का इस्तीफा मांग लिए.
  • लेकिन पुलवामा की घटना के बाद फोटोशूट कराने वाले प्रधानमंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा?
  • तो इनके संबंध आतंकवादियों से हैं.

वहीं बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा कांग्रेस, सपा और बसपा को आतंकवादियों से इलू-इलू कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह को तड़ीपार और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति इसी प्रकार भाषा का प्रयोग करता है.

घूसखोरी लेते हुए पकड़ा व्यक्ति भाजपा का अध्यक्ष बनता है और अपराधी तथा तड़ीपार व्यक्ति भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है .इस प्रकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की परंपरा भाजपा में ही हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details