बाराबंकी:लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर रसौली और प्रतापगंज के बीच रविवार को केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में केमिकल भरे होने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया. इसके बाद करीब 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर का सारा केमिकल निकाल कर हालात को काबू में किया गया.
ये टैंकर राजस्थान सीमा के भिवाड़ी से पटना जा रहा था. लेकिन लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर टायर फट जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके बाद उसमें भरा केमिकल फार्मेल्डिहाइड बहने लगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड गाड़ियां भी मौके पर पहुंची गईं. इसके बाद टैंकर को खाली कराया गया. जिसके बाद इस मार्ग पर दोराबा यातायात शुरू हो सका.