बाराबंकी:सड़कों पर पुलिस दिखाई देने की सीएम योगी की मंशा और पुलिस महानिदेशक के फरमान से बाराबंकी पुलिस ऐक्शन मोड में आ गई है. शुक्रवार शाम को अचानक पुलिस कप्तान के नेतृत्व में निकले भारी पुलिस बल से जिले में हड़कम्प मच गया. रास्ते मे जो भी मिला उसकी तलाशी हुई, तो वहीं वाहनों और उनके कागजातों की भी बारीकी से छानबीन की गई. इस दौराम पुलिस और पत्रकार लगे लोगों की कई बाइकें सीज की गईं.
सीएम की हिदायत का दिखा असर, पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान - बाराबंकी में पुलिस ने की चेकिंग
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों की पुलिस को ऐक्शन मोड में आने की सख्त हिदायत दी, जिसके चलते बाराबंकी में पुलिस ने रोड पर उतर कर चेकिंग अभियान चलाया. वहीं पुलिस और प्रेस के लोगों वाली गाड़ियों को भी सीज किया गया.
पुलिस का चेकिंग अभियान
जिले में पुलिस का चेकिंग अभियान
- बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के पेंच कसे.
- सीएम की मंशा है कि सड़कों पर पुलिस दिखाई दे, जिससे अपराधी दहशत में रहें और वारदातें न कर सकें.
- इसी मंशा को लेकर सूबे के पुलिस महानिदेशक ने जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए है.
- डीजी के फरमान से बाराबंकी पुलिस ऐक्शन मोड में आ गई है.
- पुलिस फोर्स ने रेलवे स्टेशन, पुराने बस स्टेशन और पटेल तिराहे पर सघन चेकिंग की.
- पुलिस ने महिलाओं की भी चेकिंग में कोई कोताही नहीं बरती
- इस दौरान एडिशनल एसपी ने बस स्टेशन स्थित पेट्रोल पंप संचालक को बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के तेल देने पर जमकर फटकार लगाई.
- चेकिंग के दौरान कई बाइकें सीज की गई, जिनपर फर्जी ढंग से पुलिस और पत्रकार लिखा था.
- पुलिस कप्तान अजय साहनी ने बताया कि अब नियमित रूप से अचानक ये अभियान चलता रहेगा.
शुक्रवार को जिस तरह से पुलिस सक्रिय हुई है अगर नियमित रूप से सक्रियता दिखाए तो निश्चित तौर पर जिले से अपराधियों का नामोनिशान खत्म हो जाएगा या फिर भूमिगत हो जाएंगे. सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी से आम नागरिक विशेषकर महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे. निश्चय ही डीजी पुलिस का ये फरमान काबिले तारीफ है.