बाराबंकी:जनपद पुलिस ने वाहनों के चालान के मामले में एक कारनामा कर दिखाया है. पुलिस ने एक चार पहिया गाड़ी का चालान इस लिए कर दिया कि उसके चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था. जी हां यहीं नहीं वाहन स्वामी को चालान की नोटिस भी भेज दी गई. नोटिस पाने के बाद से वाहन स्वामी हैरान है.
दरअसल, रामनगर थाना (Ramnagar police station) और कस्बा के मोहल्ला धमेडी (Kasba Mohalla Dhamedi) निवासी अधिवक्ता लवकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को उनके फोन पर एक मैसेज आया. मैसेज पढ़कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उसका एक हजार का चालान सिर्फ इसलिए कर दिया गया कि उसने हेलमेट नहीं लगाया था और ये चालान 06 मार्च 2021 को किया गया था.