बाराबंकी:जिले में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट और चोरी से परेशान वाणिज्य कर विभाग ने व्यापारियों का वेरिफिकेशन शुरू किया है. यही नहीं विभाग ने जीएसटी के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों के पंजीकरण के लिए अभियान चलाया है. इसके तहत विभाग की विशेष टीमें पूरे जिले में घूम-घूमकर पंजीकृत और गैर पंजीकृत व्यापारियों का डेटा कलेक्ट कर रही हैं. विभाग व्यापारियों की बैठक कर उनको तमाम कायदे कानून के साथ-साथ पंजीकरण से होने वाले फायदों से भी अवगत करा रहा है.
ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों का हो पंजीकरण
राजस्व बढ़ाने और जीएसटी में हो रही चोरी रोकने के लिए वाणिज्य कर विभाग पूरी तरह एक्टिव मोड़ में है. हाल ही में कई जगह बोगस बिलिंग और फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम के मामलों का खुलासा होने पर जिले का वाणिज्य कर विभाग भी सतर्क हो गया है. इसी को लेकर विभाग ने अभियान शुरू किया है. विभाग व्यापारियों के साथ बैठक कर उनको नए नियमों से भी अवगत करा रहा है.