उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी : खेती के जादूगर द्वारा अपनाई जा रही नई तकनीक, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी बधाई - central minister of state anupriya patel

बाराबंकी जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल गुरुवार को खेती के जादूगर के नाम से मशहूर और पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए रामसरन वर्मा के घर पहुंची. इस दौरान उन्होंने दूसरे किसानों को अपनी तकनीकों से रूबरू कराने की बात कही.

मीडिया से बात करती केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल.

By

Published : Feb 7, 2019, 9:33 PM IST

बाराबंकी : पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने के बाद से दौलतपुर के रहने वाले प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा के फार्म हाउस पर राजनेताओं समेत अधिकारियों का आना जाना लगा है. इस दौरान गुरूवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने फार्म हाउस पहुंचकर रामसरन को बधाई दी. साथ ही रामसरन से दूसरे किसानों को अपनी तकनीकों से रूबरू कराने की बात कही ताकि सूबे के किसान इसका लाभ उठा सकें.

देखें वीडियो.

रामसरन से उन्होंने कहा कि केला , मेंथा ,टमाटर और आलू के अलावा भी दूसरी फसलों की अच्छी उपज के लिए तकनीकें इजाद करें. गौरतलब हो कि मामूली किसान रहे रामसरन अपनी मेहनत और नई तकनीकों के बदौलत आज करोड़पति किसान हैं. उनके पास सुखसुविधा के हर संसाधन मौजूद हैं.

किसान रामसरन ने बताया कि उनकी कोशिश है कि दूसरे किसान भी उनकी तकनीकों का प्रयोग कर लाभ कमाएं. अब तक उन्होंने कई हजार किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाए हैं. देश-विदेश के करीब 50 हजार किसान उनसे जुड़े हैं जो बराबर उनकी नई तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details