उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के उत्पादों को बेचने के लिए शुरू होगी किसान रेल योजना- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री - किसानों के लिए सरकार ला रही नया तोहफा

किसानों के उत्पादों को बाजार देने के लिए मोदी सरकार किसान रेल योजना शुरू करने जा रही है. इस रेल योजना से किसान अपने उत्पादों जैसे सब्जियां, फल और दूसरे सामान बड़े शहरों को बेचने के लिए ले जा सकेंगे.

etv bharat
किसानों के लिए केंद्र सरकार ला रही है किसान रेल योजना

By

Published : Feb 16, 2020, 10:11 AM IST

बाराबंकी: किसानों के उत्पादों को बाजार देने के लिए मोदी सरकार जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रही है. जल्द ही किसान रेल योजना शुरू होगी जिसमें एक्सप्रेस गाड़ियों में किसानों के लिए एसी के विशेष कोच लगाए जाएंगे. इन कोच में किसान अपने उत्पादों जैसे सब्जियां, फल और दूसरे सामान बड़े शहरों को बेचने के लिए ले जा सकेंगे. ये बड़ी घोषणा शनिवार को भारत सरकार के कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने बाराबंकी में की. यही नहीं किसानों को यह सुविधा सिविल एविएशन में भी मिलेगी.

किसानों के लिए केंद्र सरकार ला रही है किसान रेल योजना
भाजपा ला रही किसानों के लिए स्पेशल ट्रेन
किसानों के उत्पादों को बाजार देने के लिए भारत सरकार नई शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच लगाए जाएंगे. ताकि किसान अपने फल और सब्जियों समेत दूसरे उत्पादों को भी ले जाकर बड़े शहरों के बाजारों में बेच सकें. यह योजना सिविल एविएशन में भी लागू की जा रही है. इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग को योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. इसमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों उड़ानों में ये योजना शुरू की जा रही है.

भारत सरकार के कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने बताया कि पीएम मोदी की मंशा है कि देश के किसान अपने खेत मे मजबूती से खड़े हो सकें. इसके लिए ये योजना शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details