उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकीः बिजली विभाग की लापरवाही से मवेशी की मौत - बाराबंकी में करंट लगने से मवेशी की मौत

बिजली विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं. यहां हफ्ते से बिजली का तार गिरा पड़ा है.

करंट से मवेशी की हुई मौत.

By

Published : Jul 17, 2019, 7:35 PM IST

बाराबंकीःटिकैत नगर में दशहरा बाग मैदान में बिजली विभाग के पोल में करंट उतरने से मवेशी की मौत हो गई, जिससे बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर जनता का आक्रोश फूट पड़ा. मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन ने स्थित को संभाल लिया. लेखपाल दीपक पांडे को बुलाकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं. लेखपाल ने कहा कि एसडीएम को रिपोर्ट दी जाएगी और जो भी उचित होगा मुआवजा दिया जाएगा.

करंट से मवेशी की हुई मौत.

बिजली विभाग की घोर लापरवाही-

  • दशहरा बाग मैदान में बिजली विभाग के पोल में करंट उतरने से मवेशी की मौत हो गई.
  • मवेशी की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
  • मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के चेयरमैन ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में किया.
  • चेयमैन ने लेखपाल को बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं.
  • लेखपाल ने कहा कि एसडीएम को रिपोर्ट दी जाएगी और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details