बाराबंकीः जिले के सिटी इंटर कॉलेज (City Inter College) में संस्कृत के एक शिक्षक ने स्कूल में पढ़ाने वाले अन्य अध्यापकों पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. दलित शिक्षक ने DIOS से मामले की शिकायत की है. हालांकि प्रिंसिपल डॉक्टर एससी गौतम ने इन आरोपों का खंडन किया है.
दलित शिक्षक अभय कुमार कोरी का आरोप है कि जिस दिन से वह इस स्कूल में आए हैं उस दिन से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वह संस्कृत पढ़ाते थे इसलिए आचार्य वाले कपड़े पहनकर स्कूल आते थे. आरोप है कि उनके कपड़ों का भी विरोध किया गया. यहां तक की उनकी चोटी तक काट दी गई. अध्यापकों ने कहा कि शूद्र हमारी बराबरी करता है. शिक्षक कहते हैं कि एक शूद्र संस्कृत नहीं पढ़ा सकता.