उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: लॉकडाउन की अनदेखी, क्रिकेट खेलने पर मुकदमा दर्ज - lockdown violation in barabanki

यूपी के बाराबंकी में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट मैच खेलने के आरोप में 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि लॉकडाउन के अनुपालन के लिए लगातार अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लापरवाह लोग अनदेखी कर रहे हैं.

dr. arvind chaturvedi, Police Captain
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस कप्तान

By

Published : Apr 23, 2020, 10:40 AM IST

Updated : May 24, 2020, 2:14 PM IST

बाराबंकी: लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील की जा रही है. वहीं, कुछ लापरवाह लोग ऐसे भी हैं जो अनदेखी कर रहे हैं. इसी कड़ी में लॉकडाउन उल्लंघन कर क्रिकेट मैच खेलने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पर पुलिस ने 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव का है. यहां लॉकडाउन की अनदेखी करते हुए लोग क्रिकेट खेल रहे थे. ग्रामीणों ने क्रिकेट मैच खेल रहे लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो की जानकारी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की. जिसके आधार 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मामले में 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस कप्तान

Last Updated : May 24, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details