उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव की तैयारी शुरू, प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज फतेहपुर तहसील में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. Candidates were given election symbol for the by-election for the post of

प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह
प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह

By

Published : Jan 1, 2020, 12:33 PM IST

बाराबंकी:जिले की फतेहपुर तहसील में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव चिन्ह का वितरण किया. चारों प्रत्याशियों के समर्थकों की मौजूदगी के चलते चुनाव चिन्ह का वितरण ड्रॉ किया गया. मनचाहा चुनाव चिन्ह पाकर प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी प्रत्याशियों ने जोर-शोर के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया है.

प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह.
अध्यक्ष पद के उपचुनाव की तैयारी शुरू
  • तहसील फतेहपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के मद्देनजर चार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.
  • सभागार में बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया.
  • प्रथम चुनाव चिन्ह मोहम्मद मशहूर की पुत्री को पंखा, द्वितीय ड्रॉ में इरशाद अहमद को हवाई जहाज चुनाव चिन्ह दिया गया.
  • इसके साथ ही तीसरे ड्रॉ में राजकुमारी को शंख और चौथे ड्रॉ में माया देवी को रिक्शा चुनाव चिन्ह मिला.
  • प्रत्याशी सुबह करीब 10:00 बजे ही तहसील सभागार पहुंच गए थे.
  • प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर हेमंत कुमार यादव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
  • 11:00 बजे पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी प्रत्याशियों को ड्रॉ के माध्यम से चुनाव चिन्ह आवंटन किया.
  • नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details