उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: असेनी मोड़ से रामनगर तिराहे तक सड़क के दोनों ओर लगेगी फेंसिंग

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. शहर के असेनी मोड़ से रामनगर तिराहे तक सड़क साफ कराकर दोनों ओर जालियों की फेंसिंग भी कराई जाएगी.

By

Published : Dec 6, 2019, 10:09 AM IST

etv bharat
बाराबंकी में अतिक्रमण हटाया गया.

बाराबंकी: नगर में अवैध अतिक्रमण के चलते आए-दिन लगने वाले जाम और पार्किंग के लिए स्थान न होने को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इसके लिए प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत अवैध अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है. जल्द ही असेनी मोड़ से रामनगर तिराहे तक दोनों ओर की सड़क को अवैध अतिक्रमण से खाली कराकर किनारे-किनारे फेंसिंग की जाएगी.

सेनी मोड़ से रामनगर तिराहे तक सड़क के दोनों ओर लगेगी फेंसिंग.

जाम से निजात दिलाने के लिए कार्ययोजना
नगर में पार्किंग की समस्या और लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्ययोजना बनाई है. इसके तहत न केवल नगर के अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, बल्कि शहर में दाखिल होते ही असेनी मोड़ से रामनगर तिराहे तक सड़क साफ कराकर दोनों ओर जालियों की फेंसिंग भी कराई जाएगी. यही नहीं पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है.

इसके लिए कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया गया है. अतिक्रमण हटाना उसी दिशा का पहला कदम है.
-आदर्श सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details