उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर छेड़ी मुहिम, लोगों को किया जा रहा जागरुक

बाराबंकी में पर्यावरण संरक्षण (environmental protection in barabanki) को लेकर एक व्यक्ति ने मुहिम छेड़ दी है. रथयात्रा निकालकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 26, 2022, 11:57 AM IST

बाराबंकी: जिले में पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों के जरिये लोगों को जागरुक कर रहे एक व्यक्ति ने अनोखी मुहिम छेड़ी है. पर्यावरण प्रेमी धर्मकुमार यादव क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए (environmental protection in barabanki) जागरूक कर रहा है. इस व्यक्ति ने करीब दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है.

अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए धर्मकुमार यादव ने क्षेत्र में जागरूकता रथयात्रा (environmental protection campaign) की शुरूआत की है. रथ पर वृक्ष लादकर यात्रा में शामिल लोग गांव-गांव जा रहे हैं और वहां लोगों को पौधा देकर चौपाल के जरिये उनको ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं. यह सभी लोग गाते-बजाते यात्रा कर रहे हैं. लोगों का यह हुजूम किसी बारात का नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति जनमानस को जगाने की यात्रा है. जिले के उमरी गांव के रहने वाले धर्मकुमार यादव ने बाराबंकी में पर्यावरण को बचाने की अनोखी मुहिम (Campaign for environmental protection) छेड़ दी है. पिछले कई वर्षों से धर्मकुमार ऐसे ही कई कार्यों के जरिए लोगों में सामाजिक चेतना पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

जानकारी देते पर्यावरण प्रेमी धर्मकुमार यादव

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में उफान पर गंगा यमुना, गलियों में पानी भरने से लोगों को हो रही परेशानी

यह यात्रा इसी तरह गांव-गांव जाती है और अपने गीतों के जरिये लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित करती है. पहले चरण में यह यात्रा जिले के चार ब्लॉकों के सभी गांवों में भ्रमण करेगी. यात्रा में शामिल लोग गांवों में चौपाल लगाएंगे और करीब 10 हजार पौधे लगवाये जाएंगे. पर्यावरण प्रेमी धर्मकुमार के जुनून को देख जिले के तमाम लोग उनकी इस मुहिम में साथ दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:ताजमहल में ऑनलाइन टिकट से मिलेगी एंट्री, ASI ऐप भी करेगा लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details