बाराबंकी: मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जिला कोषागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण से विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. धूल भरी फाइलें और कार्यालय में व्याप्त गंदगी देख मंत्री सुरेश खन्ना ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
कैबिनेट मंत्री ने जिला कोषागार का किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख हुए नाराज
योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने जिला कोषागार का औचक निरीक्षण किया. कार्यालयों में गन्दगी और धूल खा रही फाइलें देख मंत्री सुरेश खन्ना ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
गंदगी देख भड़के कैबिनेट मंत्री
कार्यालयों में गन्दगी और धूल फांक रही फाइलें देख मंत्री हैरान रह गए. उन्होंने कोषागार अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने ट्रेजरी बिल और स्टाम्प बिक्री का रजिस्टर भी चेक किया. उन्होंने एक-एक प्रविष्टि का बारीकी से मुआयना किया. ट्रेजरी बिल में एक जगह कटिंग पाए जाने और उस पर सक्षम कर्मचारी के हस्ताक्षर न होने पर उन्होंने कोषागार अधिकारी से जवाब तलब किया. आधे घण्टे से ज्यादा के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कम्प मचा रहा.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: पर्यटन मंत्री ने पक्षी विहार का किया औचक निरीक्षण, खामियां दुरुस्त करने का दिया आदेश