बाराबंकी:जैदपुर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं. 21 अक्टूबर को जैदपुर विधानसभा के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके लिए जिले के नवीन मण्डी से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर आर्म्ड फोर्सेज की छह कम्पनियां तैनाती की गई है.
बाराबंकी: जैदपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना - बाराबंकी पोलिंग पार्टी रवाना
बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा सीट पर सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है. वहीं विधानसभा उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने किए कड़े बंदोबस्त किए हैं.
पोलिंग पार्टियां रवाना
मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
- सोमवार को जिले की जैदपुर विधानसभा के 445 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.
- जिनमें कुल 3 लाख 89 हजार 827 मतदाता अपने अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
- मतदाताओं में 2 लाख एक हजार 668 पुरुष मतदाता और एक लाख 78 हजार144 महिला मतदाता हैं.
- मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 1960 कर्मचारी तैनात किये गए हैं, इनमें दस फीसदी रिजर्व कर्मचारी भी शामिल हैं.
- पूरी विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है.
- शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आर्म्ड फोर्सेज की 6 कम्पनियां तैनात की गई हैं.
- बूथ के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है.
पढ़ें:राज्य में कानून का राज नहीं बल्कि जंगलराज: पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी
Last Updated : Oct 20, 2019, 8:01 PM IST