उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fraud In Barabanki: सर्राफा व्यापारी से 23.6 किलो चांदी की ठगी, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा ठग - बाराबंकी में ठगी

बाराबंकी में हाथरस के एक सर्राफा व्यापारी से ठगी कर शातिर 23.6 किलो चांदी लेकर फरार हो गया था (Fraud In Barabanki). उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Fraud In Barabanki
Fraud In Barabanki

By

Published : Feb 23, 2023, 1:24 PM IST

घटना की जानकारी देते एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा

बाराबंकीःजिले में चांदी के जेवरातों की ऑन डिमांड डिलीवरी करने वाले हाथरस के एक सर्राफा कारोबारी के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया. बाराबंकी का एक शातिर खरीददार बनकर सर्राफा कारोबारी के 23 किलो 600 ग्राम चांदी के जेवरात ठगी कर रफूचक्कर हो गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें लगा दीं. शातिर को बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने ठगी का माल बरामद कर लिया.

एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ उमराव का रहने वाला पंकज उर्फ राजेन्द्र पुत्र राजवीर चांदी का व्यापारी है. पंकज ऑन डिमांड और ऑन स्पॉट चांदी के जेवरातों की डिलीवरी करता है. बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी सौरभ मिश्रा उर्फ सोनू ने व्यापारी पंकज से मोबाइल के जरिये बातचीत की और व्यापारी को ठगने की योजना बनाई. उसने खरीददार बनकर व्यापारी को नगर कोतवाली के कटरा मोहल्ले में बुलाया. कटरा मोहल्ले में कई सर्राफा व्यापारी रहते हैं, जिससे व्यापारी को किसी तरह का शक न हो.

एडिशनल एसपी ने बताया कि सर्राफा पंकज कार से माल लेकर सोमवार को दोपहर में अपने नौकर के साथ सौरभ के बताए हुए स्थान पर पहुंचा. सौरभ वहां स्कूटी पर मौजूद मिला. सर्राफा ने चांदी के जेवरातों से भरा बैग निकाला और सौरभ की स्कूटी पर रख दिया. इस बीच सर्राफा अपनी कार सड़क किनारे पार्किंग करने लगा. बस मौका देखकर शातिर सौरभ स्कूटी स्टार्ट कर नौ-दो ग्यारह हो गया. इस दौरान सर्राफा व्यापारी ने शातिर की स्कूटी का पीछा भी किया. लेकिन, शातिर उसको चकमा देकर फरार हो गया.

इसके बाद परेशान व्यापारी नगर कोतवाली पहुंचा और उसने अपने साथ हुई घटना बताई. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें भी लगा दीं. बुधवार को शातिर व्यापारी से ठगी किए हुए माल को बेचने जा रहा था, इसी दौरान देवां रोड रेलवे ब्रिज के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंःMeerut news : दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, 20 लाख न मिलने पर ताेड़ा रिश्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details