बाराबंकी: जिले मेंकुख्यात मार्फीन तस्कर के खिलाफ शनिवार को सीएम का बुलडोजर गरज उठा. गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर कुख्यात मार्फीन तस्कर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति पर कराए गए निर्माण को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. प्रशासन की इस कार्यवाही से तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
थाना जैदपुर में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात मारफीन तस्कर मो. शहीम उर्फ कासिम पुत्र तशव्वर निवासी ग्राम टिकरा उस्मा, थाना जैदपुर, जनपद बाराबंकी (हिस्ट्रीशीट नंबर 04 बी) द्वारा ग्राम टिकरा उस्मा में रास्ते के दोनों ओर मकान बनाकर मध्य रास्ते के ऊपर अवैध रूप से ओवरपाथ बनाया गया था.