उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर - barabanki latest news

बाराबंकी में हिस्ट्रीशीटर एवं पूर्व प्रधान द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर कब्जा मुक्त करा लिया. हिस्ट्रीशीटर गिरोहबंद करके वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा था.

etv bharat
बाराबंकी में अवैध कब्जा करने वाले हिस्ट्रीशीटर पर चला बुलडोजर

By

Published : Jul 16, 2022, 10:47 PM IST

बाराबंकीः जनपद के कुर्सी थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर एक हिस्ट्रीशीटर एवं पूर्व प्रधान द्वारा अवैध निर्माण पर शनिवार को बुलडोजर से जमींदोज कर कब्जा मुक्त करा लिया गया. हालांकि, अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते का अवैध कब्जेदारों ने विरोध करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली.

बताते चलें कि कुर्सी थाना क्षेत्र के पिलहटी हैदराबाद वन ब्लॉक की जमीन पर गद्दीपुरवा निवासी कासिम ने अवैध रूप से कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण करा लिया था.मामले की जानकारी होने पर वन विभाग ने इसे भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 63 और उत्तरप्रदेश संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत निषिद्ध एवं दंडनीय अपराध की श्रेणी में माना. इसके बाद 25 जून को देवां रेंज के वन रक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने कुर्सी थाने में आरोपी कब्जेदार कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

यह भी पढ़ें-मुस्लिम कारीगरों ने बनायी अयोध्या में राम मंदिर की चौखट


बीती 20 जून को इसके खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था. जिला प्रशासन ने इस अवैध कब्जे को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की. इसके बाद एसडीएम फतेहपुर डॉ सचिन कुमार वर्मा के नेतृत्व में सीओ योगेंद्र कुमार और वन विभाग की टीम साथ ही कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलवा कर इस अवैध निर्माण को ढहा दिया गया. एसडीएम ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कासिम के द्वारा गिरोहबंद करके वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया था. जिसे ध्वस्त करा कर कब्जा मुक्त कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details