बाराबंकीः जनपद के कुर्सी थाना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर एक हिस्ट्रीशीटर एवं पूर्व प्रधान द्वारा अवैध निर्माण पर शनिवार को बुलडोजर से जमींदोज कर कब्जा मुक्त करा लिया गया. हालांकि, अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते का अवैध कब्जेदारों ने विरोध करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली.
बताते चलें कि कुर्सी थाना क्षेत्र के पिलहटी हैदराबाद वन ब्लॉक की जमीन पर गद्दीपुरवा निवासी कासिम ने अवैध रूप से कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण करा लिया था.मामले की जानकारी होने पर वन विभाग ने इसे भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 63 और उत्तरप्रदेश संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत निषिद्ध एवं दंडनीय अपराध की श्रेणी में माना. इसके बाद 25 जून को देवां रेंज के वन रक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने कुर्सी थाने में आरोपी कब्जेदार कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.