उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा करती है 'मुर्दों' के लिए काम तो बसपा हाथी के पैरों तले रौंद रही 'डॉ. आंबेडकर' का मिशन: भाजपा - latest barabanki news

कैबिनेट राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बसपा पर निशाने साधते हुए कहा कि बसपा जातिवादी बातें करती है. उन्होंने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन और प्रबुद्ध सम्मेलन पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा की इस तरह से जातिवादी राजनीति का सीधा मतलब है डॉ. अंबेडकर के मिशन का विरोध करना.

बसपा 'डॉ. आंबेडकर' के मिशन को हाथी के पैरों तले रौंद रही तो सपा करती है 'मुर्दों' के लिए काम
बसपा 'डॉ. आंबेडकर' के मिशन को हाथी के पैरों तले रौंद रही तो सपा करती है 'मुर्दों' के लिए काम

By

Published : Aug 18, 2021, 7:56 AM IST

बाराबंकी. अखिलेश यादव की सरकार जिंदा लोगों के लिए काम नहीं करती. अखिलेश यादव ने पांच साल सरकार में रहकर किसी को न तो आवास दिया और न ही शौचालय. हां, मुर्दों को सुरक्षित रखने का काम जरूर किया. ये कहना है आवास एवं शहरी मामलों के कैबिनेट राज्यमंत्री कौशल किशोर का जो मंगलवार देर शाम जन आशीर्वाद यात्रा लेकर बाराबंकी पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. बसपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा जातिवाद की बातें करके अंबेडकर के मिशन को हाथी के पैरों तले रौंदने का काम कर रही है.

बसपा 'डॉ. आंबेडकर' के मिशन को हाथी के पैरों तले रौंद रही तो सपा करती है 'मुर्दों' के लिए काम : भाजपा
हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए प्रदेश के सात मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर जनमानस में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को उन्नाव के मोहान से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रायबरेली, हैदरगढ़ होते हुए देर शाम को बाराबंकी मुख्यालय पहुंचे कौशल किशोर ने मीडिया से बड़ी बेबाकी से बात की.यह भी पढ़ें :श्री राम मंदिर निर्माण : नजूल की भूमि की हुई खरीद फरोख्त ! महंत धर्मदास ने कहा-प्रधानमंत्री पर दर्ज कराउंगा मुकदमा

अखिलेश सरकार जिंदा लोगों के लिए नही, मुर्दों के लिए करती है काम

इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दे नही हैं. सपा नेतृत्व को आड़े हाथ लेते हुए कौशल किशोर ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिंदा लोगों के लिए कोई काम नहीं किया.

पांच साल सरकार में रहने के बाद भी उन्होंने किसी गरीब को न तो आवास मुहैया कराया और न ही शौचालय. कौशल किशोर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां मुर्दे दफनाए जाते हैं, वहां बाउंड्री खींचकर मुर्दों को जरूर सुरक्षित कर दिया.

डॉ. आंबेडकर के मिशन को हाथी के पैरों तले रौंद रही बसपा

कैबिनेट राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बसपा को भी निशाने पर लिया. कहा कि बसपा जातिवादी बातें करती है. उन्होंने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन और प्रबुद्ध सम्मेलन पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा की इस तरह से जातिवादी राजनीति का सीधा मतलब है डॉ. अंबेडकर के मिशन का विरोध करना. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता डॉ. आंबेडकर के मिशन को हाथी के पैरों तले रौंद रहे हैं.

अमृत योजना से होगा बाराबंकी का विकास

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बताया कि बाराबंकी शहर का जल्द ही और विकास होगा. बताया कि बाराबंकी शहर की आबादी एक लाख से ऊपर की हो चुकी है. लिहाजा इसे अमृत योजना के तहत लाकर यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details