बाराबंकी : जिले में पांच महीने पहले एमडीएम में मिल रही गड़बड़ियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बीएसए वीपी सिंह को जांच करने के निर्देश दिए थे. बीएसए द्वारा जब इसकी गुप्त रूप से जांच शुरू की तो वो हैरान रह गए. साढ़े चार करोड़ रुपयों के घोटाले का मामला सामना आया.
क्या है मामला
- एमडीएम के जिला समन्वयक राजीव शर्मा ने अपने साथी रहीमुद्दीन के साथ मिलकर यह सारी रकम स्कूल के खातों में भेजने की बजाय निजी और अपने चहेतों के खातों में भेज कर हड़प कर ली.
- बीएसए ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 29 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कराकर दो मुख्य आरोपियों राजीव शर्मा और रहीमुद्दीन को जेल पहुंचा दिया था.
- सबसे बड़ी हैरानी तो यह कि एमडीएम जिला समन्वयक राजीव शर्मा की संविदा समाप्त हो गई थी बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा उससे काम लिया जाता रहा.
- इस मामले का सहअभियुक्त रहीमुद्दीन तो कार्यालय में अवैध रूप से काम करता रहा और तत्कालीन अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया.
- कम्प्यूटर के एक्सपर्ट आरोपी रहीमुद्दीन ने बड़ी ही शातिराना ढंग से एमडीएम का 3 करोड़ 38 लाख रुपया अपने खाते में , 50 लाख रुपया अपनी प्रेमिका रोज सिद्दीकी के खाते में, 42 लाख रुपया अपनी दूसरी महिला मित्र साधना के खाते में इसके अलावा 11 लाख रुपया रघुराज के खाते में ट्रांसफर कर लिया.
- पुलिस ने इस घोटाले की जांच साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को सौंपी.
- विवेचना के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात हेड क्लर्क अखिलेश कुमार शुक्ला को क्राइम ब्रांच ने शनिवार को कार्यालय के गेट से गिरफ्तार कर लिया.
- इसकी निशानदेही पर इसके घर नगर कोतवाली के आजादनगर मोहल्ले से एमडीएम घोटाले के करीब 20लाख 98 हजार 670 रुपये बरामद कर लिए.